
यदि कोई व्यक्ति किसी के पास उसकी अनुमति के बिना चला जाता है तो उसको ऐसी स्थिति में देखेगा जिसमें शायद उसे देखना अथवा देखा जाना अप्रिय हो। इसी लिए इस्लाम ने अनुमति के कुछ शिष्टाचार बयान किये ताकि उसके मानने वाले इसके दर्पण में अपना व्यवहारिक जीवन बिता सकें।